छत्तीसगढ़। वैसे अब पूरे भारत में टिक-टॉक बैन हो चुकी है, परंतु एक कहावत है कि नाम कभी मरता नहीं। छत्तीसगढ़ की कांकेर जिला जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नाम से जाना जाता है इसी जिले से छत्तीसगढ़ की टिक-टॉक सुपर स्टार कहलाने वाली एक छत्तीसगढ़ी टिक टॉक क्वीन, जिसका नाम है "इंदुवती"।
इंदुवती(indu watti) छत्तीसगढ़ टिक-टॉक वीडियो(cg tok queen) में पहचान की मोहताज नहीं है बैन होने से पहले टिक-टॉक (tik tok) पर इंदुमती का फैन एक लाख सत्तर हजार (170000) के करीब हो चुकी थी।
सीमा विवाद के चलते भारत सरकार ने चाइनीस एप्लीकेशन को बंद करने का निर्णय लेते हुए कार्यवाई की जिसके चलते टिक-टॉक वीडियो ऐप (tik tok video app) इंडिया में बंद हो गई और यहां की जितने भी टिक-टॉक पर सुपरस्टार यानी कि लाखों-मिलियन में जिनके फलोवर थे उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा।
छत्तीसगढ़ की टिक-टॉक वीडियो सुपरस्टार (tik tok superstar) इंदु वती अब उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर ज्यादातर अपडेट हो रही है। और दिनों-दिन इंस्टाग्राम पर फॅालोवर भी बढ़ रही है। इंदुवती अब फर्स्ट ईयर की पढ़ाई भी कर रही है पढ़ाई के साथ साथ उनका हॉबी, वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पर अपडेट रहना रही है।
इंदुवती का सभी वीडियो छत्तीसगढ़ी भाषा में अपलोड हुई है छत्तीसगढ़ी भाषा को पसंद करने वाले उनके ज्यादातर फाॅलोवर हैं। इंस्टाग्राम पर भी इंदुवती का फाॅलोवर 15000 से पार हो चुकी है।
Live video
Tags
Indu watti cg tik tok superstar,indu watti tok queen,indu watti tik tok video,