-->
close

Phonic mx300 xe DJ mixer की feature और speacification

Phonic mx300 xe DJ mixer की feature और speacification
हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में phonic dj mixer की feature और specification बताया है यह मीक्सर मेड इन चाइना है लेकिन क्वालिटी के मामले में बहुत ही आगे है,
 Specification
 1)microphon input
इस dj mixer में तीन माइक्रोफोन इनपुट मिल जायेंगे,पहला माईक इनपुट मीक्सींग पेनल पे xlr input तथा दूसरा और तीसरा मीक्सर की पिछे तरफ Aux input देखने को मिलेगा,
 2)mixing channle
इस dj mixer में तीन आडियो चैनल मिल जायेंगे प्रत्येक चैनल में gain,bass,mid,trable के लिए फ़िल्टर कंट्रोल मिल जायेंगे, राइट साइड पर master vollume कंट्रोल,lance,booth vollume कंट्रोल देखने को मिलेगा,
Best dj mixer,chines dj mixer,ceapest dj mixer
best dj mixer

3)Audio input
phonic mx300xe dj mixer पर phono और line इनपुट मिल जायेंगे उसमें एक लेफ्ट और राइट के लिए , दोनों इनपुट RCA पीन वाली मिलेगा,
4)Audio output
Phonic dj mixer,best dj mixer, high punch dj mixer,lowest price dj mixer
phonic mx300xe dj mixer

phonic dj mixer पर तीन audio output मीलेगा पहला मेन आउटपुट, दुसरा booth मोनीटरिंग के लिए और तीसरा रिकार्डींग के लिए मिलेगा,
5)प्रत्येक चैनल का vollume फेडर और Phono,Line,mic का स्वीच बटन मिलेगा,
6) सबसे नीचे की ओर cross फेडर मिलेगा जिसके माध्यम से तीनों चैनल पर सांग प्ले कर प्रत्येक चैनल की सांग को cross कर सकते हैं,
7) सबसे ऊपर में led पेनल मिल जायेगा, और ऊपर में ही राइट साइड पर 12 volt dc आउटपुट दिया है जिसके माध्यम से 12 volt की बल्व से रोशनी कर सकते हैं,
8)ऊपर की ओर लेफ्ट साइड में टाल्कओवर का बटन मिल जायेगा, इस बटन को प्रेस करने पर सेकण्ड और थर्ड चैनल की आवाज फस्ट चैनल की अपेक्षा कम हो जायेगी,
9)cross fader mut बटन भी मिल जायेगा इस बटन को आॅन रखना पड़ेगा तभी cross fader काम करेगा,इसके अलावा प्रत्येक चैनल पर Audio mut का भी बटन मिलेगा जिसके माध्यम से किसी भी चैनल की आडियो को mut कर पाएंगे,
 10)had phone के लिए भी आप्शन मिल जायेगा। इसी प्रकार की और नए पोस्ट की अपडेट पाना चाहते हैं तो follow बटन दबाकर जरुर फालो करें।
By Dj tech 24
                            DISCLAIMER
djtech24.com ब्लॉग पर ओरिजिनल प्रोडक्ट का review किया जाता है किसी भी प्रोडक्ट owener  की original content का piracy नहीं किया जाता, इस ब्लॉग पर जितने भी प्रोडक्ट हैं वह अपनी एक ओपिनियन है, अतः जिस भी प्रोडक्ट की जानकारी ले रहे हो उस प्रोडक्ट की official website पर विजिट करें।