-->
close

Dj kya hai? what is dj डी.जे.किसे कहते हैं? dj ka matlab

Dj kya hai? what is dj डी.जे.किसे कहते हैं?DJ ka matlab
चलिए जानते हैं फ्रेंड्स कि हमारे सिस्टम में डीजे क्या होता है और हम डीजे किसे कहते हैं वास्तविक में डीजे क्या चीज है? What is dj सबसे पहले हम डीजे का फुल फॉर्म जान लेते हैं कि वास्तव में डीजे का फुल फॉर्म क्या है Dj means disk Jockey डीजे उस व्यक्ति के लिए उपयोग होता है जो डिस्को क्लब पार्टी में सॉन्ग गाता है या बजाता है उसे हम डीजे कहते हैं लेकिन फैंस व्यावहारिक में डीजे का मतलब हम साउंड सिस्टम को समझते हैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि वास्तव में डीजे शब्द का उपयोग जो सॉन्ग गाता है या बजाता है उसको ही डीजे कहा जाता है साउंड सिस्टम को डीजे नहीं कहा जाता, डीजे को लॉऊड (amplifi) करने की सिस्टम को हम साऊंड सिस्टम कहते हैं,
Dj kya hai
what is dj, dj kya hai

Sound system के मुख्य भाग
साउंड सिस्टम के 4 मुख्य भाग होते हैं उनमें से पहला है इनपुट डिवाइस और दूसरा है प्रोसेसर डिवाइस और तीसरा है एंपलीफायर और चौथा है output डिवाइस तो चलिए फैंस जानते हैं sound सिस्टम में इन चारों डिवाइस क्या-क्या काम होता है,
1)input device
 input device के अंतर्गत लैपटॉप डेस्कटॉप या मोबाइल आता है जो कि इस डिवाइस मे song play किया जाता है, 2)proceser
 इस device के अंतर्गत audio mixer, dj mixer और crossover आते हैं।
 3)Amplifier
pa amplifier, booster amplifier,dual zone amplifier, dual channle power amplifier इस केटेगरी अंतर्गत आते हैं।
 4)Output Device
इस device के अंतर्गत speaker, driver unit, hf, और bass आते हैं।